मनोरंजन

विश्व सुंदरी ओपल सुचाता चुऊंग्स्री: बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं Miss World 2025, जीत चुकी हैं कई खिताब,

 Miss World Opal Suchata Chuangsri: थाइलैंड (Thailand) की 21 साल की ओपल सुचाता चुआंगश्री मिस वर्ल्ड 2025 बन गईं हैं। 31 मई 2025 को हैदराबाद के HITEX कन्वेन्शन सेंटर में ‘मिस वर्ल्ड 2025’ का ग्रैंड फिनाले देर रात हुआ। इसमें थाइलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने एथियोपिया की हासेट डेरेज, थाइलैंड की सुचाता चुआंगश्री, पोलैंड की माजा क्लाज्दा और मार्टिनिक की ओरेली जोआचिम को पीछे छोड़कर विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया।




मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता ने मिस वर्ल्ड के ग्रैड फिनाले में वाइट एंब्लिश्ड गाउन पहना जो ना सिर्फ हीलिंग बल्कि साहस का प्रतीक है। ओपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने विनिंग गाउन के लिए लिखा कि इसके सोफ्ट फ्लेयर मिरर्स करुणा का प्रतीक हैं। और यह अपने अंदर की रोशनी को दर्शाते हैं जो हमें अंधकार से बाहर जाने की राह दिखाती है। ओपल की खूबसूरती और स्टाइल स्टेज पर तो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे ही। 

कौन हैं ओपाल सुचाता चुआंगश्री?
सुचाता चुआंगश्री का जन्म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड में हुआ था। ये थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर भी रह चुकी हैं। मिस वर्ल्ड बनने वाली ये पहली थाई महिला हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए ये क्राउन जीता। इससे पहले ये ‘मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024’ भी रह चुकी हैं। साथ ही सुचाता चुआंगश्री ने ‘मिस यूनिवर्स 2024’ में भी पार्टिसिपेट किया था। थाईलैंड को रिप्रिजेंट किया था। ये थर्ड रनरअप रही थीं। इनका परिवार प्राइवेट बिजनेस चलाता है। Kajonkietsuksa स्कूल से इन्होंने अपनी प्राइमरी और लोअर सेकेंड्री की पढ़ाई पूरी की है। पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में इन्होंने डिग्री हासिल की हुई है।


पिछले चार सालों से मॉडलिंग में सक्रिय

ओपल सुचता चुऊंग्स्री मॉडलिंग की दुनिया में पिछले चार सालों से हैं। उन्होंने अपने पेजेंट्री करियर की शुरुआत साल 2021 से की थी। उस समय उन्होंने मिस रतनकोसीन इवेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन वो खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थीं। उसके बाद 18 साल की उम्र साल 2022 में उन्होंने मिस यूनिवर्स थाईलैंड में हिस्सा लिया, जिसमें वो तीसरे नंबर पर रही थीं। हालांकि, सेकेंड रनरअप ने इस्तीफ दे दिया था, उसके बाद दूसरे नंबर पर ओपल को जगह मिली थी।



बॉलीवुड फिल्मों में काम करने ख्वाहिश

मिस वर्ल्ड का ताज जीते के बाद ओपल सुचाता ने मीडिया से बात की और अपनी प्लानिंग शेयर की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने ख्वाहिश जताई। सुचाता ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद है और अगर ऑफर मिलता है तो हिंदी फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी।



मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद क्या कहा
ओपल सुचाता ने इंटरव्यू में कहा- ‘मैं बहुत उत्साहित थी, खासकर तब जब सभी लड़कियों और उनके प्लेसमेंट की घोषणा की जा रही थी। जब मुझे विनर घोषित किया गया, तब भी मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैं बहुत उलझन में थी क्योंकि यह बहुत अवास्तविक था। मैं और मेरा देश 72 साल से मिस वर्ल्ड के पहले ताज का इंतजार कर रहे थे। पहला ताज घर लाना एक सम्मान की बात है। जिस पल मुझे ताज पहनाया गया मैंने केवल अपने परिवार, अपने लोगों और अपनी टीम के बारे में सोचा। मैं रियल में इस ताज को थाइलैंड लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती’।


उन्होंने अपने ‘ब्यूटी विद अ परपज’ अभियान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा-‘मैं अपने उद्देश्य को जारी रखना चाहूंगी, जो कि ब्रेस्ट कैंसर है। मुझे खुशी है कि मिस वर्ल्ड में होने के कारण बहुत से लोग मेरे ब्यूटी विद अ परपज प्रोजेक्ट के बारे में जान पाए। इसी उद्देश्य को लोगों को जागरूक करने के लिए मैं काम कर रही हूं। मेरा मानना ​​है कि मिस वर्ल्ड खिताब के साथ फ्यूचर में मेरे काम पर और ज्यादा इफेक्ट पड़ेगा और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी भी मदद कर सकती हूं’।


ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट अपने नाम की
साल 2024 में ओपल ने बैंगकॉक को रिप्रेजेंट करने के लिए मिस यूनिवर्स थाईलैंड में एक बार फिर से हिस्सा लिया था। इस बात ताज उनके नाम हुआ था। उसी साल वो तकरीबन 125 देशों की मॉडल के साथ मिस यूनिवर्स में भी शामिल हुई थीं, लेकिन इस बार वो जीत से चूक गई थीं और थर्ड रनरअप रही थीं। और अब उन्होंने 72वें मिस वर्ल्ड में अपने देश का प्रचम लहरा दिया है। मिस यूनिवर्स थाईलैंड और मिस वर्ल्ड के अलावा ओपल के नाम मिस वर्ल्ड थाईलैंड का खिताब भी दर्ज है। इसी साल उन्होंने ये खिताब जीता था। अभी उनकी उम्र सिर्फ 22 साल है और काफी कम उम्र में उन्होंने दुनियाभर में अपना जलवा कायम किया है।



पॉलिटिक्स की पढ़ाई कर रही हैं ओपल

उनके पिता का नाम थानेट डोंकमनेर्द और मां का नाम सुपात्रा चुआंग्स्री है। थालांग में उनकी फैमिली का अपना बिजनेस है। उन्होंने काजोनकियतसुक्सा से अपनी स्कूलिंग की है। उसके आगे की पढ़ाई उन्होंने त्रियम उदम सुक्सा स्कूल से की है। वो अभी भी पढ़ाई कर रही हैं। वो थाम्मसात विश्वविद्यालय से पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन में ग्रेजुएशन कर रही हैं। मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के साथ-साथ एक मोटी रकम भी उन्होंने अपने नाम की है। प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये के हिसाब से तकरीबन 8.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image