'पंख' के जरिए अपनी कहानी पेश करेंगी कौशिकी, दिखेगी जिंदगी और सुरों की झलक
08 Jun 2025
मुंबई, 7 जून । मिर्जिया और शिकारा जैसी फिल्मों में गाने के लिए मशहूर गायिका कौशिकी चक्रवर्ती ने अपनी ऑटोबायोग्राफी और एक नया एल्बम रिलीज करने का ऐलान किया है। कौशिकी चक्रवर्ती ने अपनी ऑटोबायोग्राफी और एल्बम का नाम पंख रखा है। यह उनके अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू डॉट प्रोडक्शंस के तहत उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। इस प्रोडक्शन हाउस के सह-मालिक शंतनु मोइत्रा भी हैं। इस ऑटोबायोग्राफी में छह एपिसोड होंगे। हर एक एपिसोड में गायिका अपनी जिंदगी की कोई खास कहानी बताएंगी, जिसमें उनके अनुभव और यादें शामिल होंगी। ये सब बातचीत की शैली में होगा। यह शो कुछ ऐसा है जो पहले किसी भारतीय संगीतकार, खासकर शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में किसी ने नहीं किया है। शनिवार को एल्बम का ट्रेलर भी रिलीज किया गया। हर एपिसोड के आखिर में एक गाना होगा जो उस कहानी को सबसे बेहतर ढंग से दर्शाएगा।