सायरा बानो ने दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद, बोलीं- ‘कुबूल हों सभी की दुआएं’
08 Jun 2025
मुंबई, 7 जून । बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने ईद-उल-अजहा के मौके पर देशवासियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने अपने संदेश में सहानुभूति, दया और एकता के महत्व को बताया। अभिनेत्री का मानना है कि यह त्योहार एकता के बंधन को मजबूत करने के साथ ही भाईचारे का भी संदेश देता है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके दिवंगत पति, अभिनेता दिलीप कुमार के साथ अमिताभ बच्चन, सुभाष घई, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर जैसे सितारे त्योहार का जश्न मनाते नजर आए। सायरा ने अपने संदेश में प्रशंसकों को मुबारकबाद देते हुए लिखा, ईद-उल-अजहा केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह आस्था, विनम्रता और दया का प्रतीक है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ईद-उल-अजहा का पवित्र महीना खुशियां लेकर आता है। आप सभी की दुआएं कुबूल हों। उन्होंने पैगंबर इब्राहिम और उनके बेटे इस्माइल की कहानी का जिक्र करते हुए बताया कि सच्चा बलिदान काम में नहीं, बल्कि इरादे और अल्लाह के प्रति समर्पण में होता है।