जल्द ओटीटी पर दस्तक देगी Kesari Chapter 2, जानिए कब और कहां देख पाएंगे आप …
12-Jun-2025
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 144 करोड़ के आसपास कमाई किया था. लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सी. शंकरन नायर, आर माधवन (R Madhavan) नेविल मैकिन्ले और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने युवा वकील दिलरीत गिल के रोल में दिखाई दी थी. वहीं, अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.
‘केसरी चैप्टर 2’ कब ओटीटी पर देगी दस्तक
बता दें कि ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) की ओटीटी रिलीज डेट भी कंफर्म हो गई है. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. ये फिल्म दो दिन बाद यानी 13 जून को ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. एक बाद फिर से लोग जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी देखने के लिए तैयार हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “कहानी तो आप जानते हैं, लेकिन सच्चाई आप नहीं जानते! #KesariChapter2 में जलियांवाला बाग की घटना के बाद की घटनाओं को देखिए, जो 13 जून को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.”
कितनी हुई फिल्म की कमाई
जलियांवाला बाग हत्याकांड मामले में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़े सी. शंकरन नायर की भुमिका में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आए थे. मूवी में उनके खिलाफ आर माधवन को केस लड़ते दिखाया गया है और उन दोनों ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इस फिल्म ने इंडिया में 93 करोड़ और वर्ल्डवाइफ 144 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है