मनोरंजन

Ramayana का इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीज, गानों में दिखेगा डॉ. कुमार विश्वास के शब्दों का जादू …

 एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण (Ramayana) का इंट्रोडक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. बड़े पर्दे पर भगवान राम की कहानी की इस भव्य प्रस्तुति के प्रति लोगों के मन में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है. फिल्म की भव्यता सुनिश्चित करने के लिए हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन निर्देशक गाय नॉरिस भी फिल्म से जुड़े रहे हैं. इस फिल्म में डॉ. कुमार विश्वास ने गाने के बोल लिखे हैं.


दंगल फेम नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. फिल्म का पहला भाग अगले साल 2026 की दिवाली पर रिलीज होगा तथा दूसरे भाग को उसके ठीक एक वर्ष बाद 2027 में दिवाली के अवसर पर ही रिलीज किया जाएगा. फिल्म के संदर्भ में इस बात की चर्चा भी हो रही है कि यह भारतीय सिनेमा इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म है, जिसके दोनों भागों को बनाने के लिए लगभग 1200 करोड़ से भी अधिक की राशि अनुमानित है.


फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम, साई पल्लवी (Sai Pallavi) मां सीता और यश (Yash) रावण की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म के गाने ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान के सुर से सजे हुए हैं. जिसमें प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के लेखन का जादू दिखाई देगा. डॉ. कुमार विश्वास के गीत आज के समय में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और फिल्मों में यदा-कदा लेखन के बावजूद इससे पहले भी उनके फिल्मी गीतों का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता रहा है. बीते दिनों अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज में बी.प्राक की आवाज से सजा उनका गाना हम साथ चलें तो जीतेंगे लोगों को बहुत पसंद आया था. उसके बाद से ही वह गाना जीत के उत्सवों के लिए अनिवार्य बन चुका है, जिसे बहुधा राजनीतिक रैलियों से लेकर क्रिकेट के मैदानों तक हर जगह सुना जाता है.


डॉ. कुमार विश्वास ने लिखे गाने के बोल
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष बहुत बड़े बजट की होने के बावजूद सफल नहीं हो पायी थी, क्योंकि लोगों को फिल्म की कहानी व संवाद आपत्तिजनक लगे थे. इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार फिल्म के निर्माताओं व निर्देशकों को गानों के लिए भी एक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जिसका अध्य्यन और शब्दों की पकड़ रामकथा जैसे बड़े विषय के साथ पूरा न्याय कर सके. सोशल मीडिया पर यह चर्चा भी देखने को मिल रही है कि इसलिए ही निर्माता-निर्देशकों ने गीतों के लिए डॉ.कुमार विश्वास जी से संपर्क किया है ताकि रामकथा पर उनकी समझ व उनके शब्दों की लोकग्राह्यता फिल्म को किसी भी आशंकित विवाद से बचाते हुए उसे लोकप्रिय बना सके.

रामायण की स्टारकास्ट
बता दें कि इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) के अलावा सनी देओल (Sunny Deol), यश (Yash), रवि दुबे (Ravi Dubey) भी मुख्य भुमिक में नजर आने वाले हैं. सनी देओल हनुमान के किरदार में हैं. नहीं यश रावण के रोल में हैं. रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं. वहीं, शूर्पणखा के रोल में रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. काजल अग्रवाल मंदोदरी बनी हैं. लारा दत्ता कैकई के रोल में हैं.
 

Leave Your Comment

Click to reload image