मनोरंजन

TV के हाईएस्ट पेड होस्ट बने Amitabh Bachchan, KBC 17 के एक एपिसोड के लिए चार्ज कर रहे इतने करोड़ …

बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जो टीवी में कोई शो होस्ट कर रहे हैं. वहीं, अब तक एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को टीवी का सबसे महंगा होस्ट कहा जाता था. लेकिन अब एक सुपरस्टार ने उन्हें इस मामले में मात दे दी है. ये कोई और नहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अब क्विज बेस्ड शो केबीसी 17 (KBC 17) के लिए करोड़ों चार्ज करने वाले टीवी के हाईएस्ट पेड होस्ट बन गए हैं.

केबीसी 17 से कितनी फीस लेंगे अमिताभ बच्चन?
मिली जानकारी के मुताबीक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) क्विज बेस्ड शो केबीसी 17 (KBC 17) के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. केबीसी 17 (KBC 17) एक हफ्ते में पांच बार टेलीकास्ट होता है. इसका मतलब है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हफ्ते भर की फीस 25 करोड़ रुपए है.

सलमान खान को मात देकर हाईएस्ट पेड होस्ट बने Amitabh Bachchan
वहीं, अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को मात देकर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी होस्ट बन गए हैं. इससे पहले बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान सलमान खान को कथित तौर पर हर वीकेंड का वार एपिसोड के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए थे, यानी उनकी हफ्ते भर की फीस लगभग 24 करोड़ रुपए थी.

बिग बॉस 17 कब से होगा टेलीकास्ट

बता दें कि सोनी टीवी ने हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के साथ एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही मेकर्स ने शो की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17 (KBC 17) 11 अगस्त से शुरु होने वाला है. ये शो सोमवार से शुक्रवार को रात 9 बजे से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा.

Leave Your Comment

Click to reload image