फ्रेंडशिप डे पर अनुपम खेर ने भावुक पोस्ट से जीता दिल, सच्ची दोस्ती को बताया सबसे बड़ी पूंजी
04 Aug 2025
मुंबई, 3 अगस्त । आज पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप डे का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग अपने दोस्तों को याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं साझा कर रहे हैं। इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने सच्ची दोस्ती की अहमियत को बेहद खूबसूरती से बयां किया और इसे सबसे बड़ी पूंजी बताया। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्होंने जिंदगी में पैसे जमा करने के बजाय सच्चे और पुराने दोस्त जमा किए हैं, और यही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। खेर ने अपने पोस्ट में लिखा, नोट इकट्ठा करने के बजाय, चंद दोस्त इकट्ठा किए मैंने... इसलिए आज तक पुराने भी चल ही रहे हैं... वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, आप सभी को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और फैंस इसे दिल से महसूस कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के साथ उनकी दोस्ती को भी याद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सर, आपकी और सतीश जी की दोस्ती एक मिसाल है, बहुत याद आते हैं वो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, दिल छू लिया आपकी इस पोस्ट ने, दोस्ती सच में दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है।