मनोरंजन

Saare Jahan Se Accha का ट्रेलर रिलीज, परमाणु संघर्ष की कहानी दिखाने आ रही Pratik Gandhi की वेब सीरीज …

 भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रामा और परमाणु संघर्ष की कहानी दिखाने के लिए जल्द ही वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ (Saare Jahan Se Accha) आ रही है. जिसमें एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने भारत के रॉ एजेंट का किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं, अब मेकर्स ने इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.



भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष की कहानी दिखाएगी सीरीज
बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर इस वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है. प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में तैनात किया गया है. वह पाकिस्तान में होने वाली परमाणु गतिविधि को रोकने की कोशिश करते हैं. इस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है. जैसे ही वो पाकिस्तान में राजनयिक मामलों के करीब पहुंचते हैं, तो उनकी मुलाकात पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट से होती है.

‘सारे जहां से अच्छा’ की स्टारकास्ट
सामने आए वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ (Saare Jahan Se Accha) के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) के अलावा सनी हिंदुजा, तिलोत्तमा शोम, कृतिका कामरा, रजत कपूर और अनूप सोनी को भी देखा जाने वाला है. इस सीरीज को गौरव सुक्ला ने बनाया है.

‘सारे जहां से अच्छा’ की रिलीज डेट सामने आई
इस ट्रेलर का एक डायलॉग काफी मशहूर है. रजत कपूर प्रतीक गांधी से कहते हैं ‘अगर हम परमाणु गतिविधि नहीं रोक पाए तो जानते हो क्या होगा?’ इस पर गांधी कहते हैं ‘तीसरा वर्ल्ड वार.’ इस पर रजत कपूर कहते हैं ‘नहीं, लास्ट वर्ल्ड वार’ सीरीज में सभी किरदारों ने बेहतरीन कलाकारी की है. वेब सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
 

Leave Your Comment

Click to reload image