सामान्य ज्ञान

"मखाने के लड्डू रेसिपी: गणेश चतुर्थी के इस अवसर पर बनाएं ये स्वादिष्ट और पौष्टिक लड्डू"

 


गणेश चतुर्थी का पर्व चल रहा है, और गणेशजी को लड्डुओं का भोग बेहद पसंद है. लड्डू कई चीजों के बनते हैं, लेकिन आज हम आपको मखाने के लड्डू बनाना बताएंगे. ये लजीज होने के साथ पौष्टिक भी होते हैं. इसका कारण ये है कि मखाने प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का बहुत अच्छा स्रोत है. मखाना फैट बर्न करने में मदद करता है. इसमें कैलोरी काफी कम होती है. मखाना लड्डू बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता. इनका स्वाद छोटे-बड़े सब लोगों को अच्छा लगता है. ऐसे में आप यह भोग लगाकर भगवान को तो मनाएं ही, साथ ही घरवालों के साथ मिलकर इसके स्वाद का आनंद भी उठाएं। तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.

सामग्री

  • पिसा हुआ गुड़ – 1/2 कप
  • घी – 2 बड़े चम्मच
  • काजू – 15
  • बादाम – 10
  • सूखा नारियल – 2 बड़े चम्मच
  • अलसी के बीज – 1 चम्मच
  • मखाने – 1 चम्मच
  • भुनी हुई मूंगफली – 2 बड़े चम्मच
  • पिस्ता – 10
  • कद्दू के बीज – 1 बड़ा चम्मच
  • तिल – 1 छोटा चम्मच

 

Leave Your Comment

Click to reload image