"गणेश चतुर्थी के अवसर पर बनाएं ये 5 प्रकार के मोदक और चढ़ाएं भगवान गणेश को भोग"
गणेश चतुर्थी का फेस्टिवल बप्पा के भक्तों के लिए बेहद खास और खुशियों भरा होता है। इस बार 19 सितंबर को बप्पा घर-घर विराजमान होंगे। गणपति उत्सव के 10 दिनों के दौरान भक्त बप्पा को खुश करने के लिए अलग-अलग चीजों का भोग लगाते हैं, लेकिन इसमें सबसे प्रिय भोग मोदक का माना गया है। मोदक के बिना गणेश जी का भोग अधूरा माना जाता है। इसे गणपति उत्सव के दौरान आप भगवान गणेश को अपने हाथों से बने ये 5 मोदक का भोग लगाएं। गणेश जी को भोग लगाने के लिए आप भी स्वादिष्ट मोदक सिंपल स्टेप्स में घर पर तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं पांच तरह के मोदक की रेसिपी।w
नारियल और चावल की ट्रेडिशनल मोदक रेसिपी-