"बिना प्याज और लहसुन के घर पर बनाएं स्वादिष्ट भंडारे वाली आलू की सब्जी: रेसिपी"
आप सभी ने कभी न कभी भंडारे की सब्जी तो खाई ही होगी. इसे आमतौर पर मंदिर में या घर पर पूजा के दौरान बनाया जाता है और पूरी के साथ खाया जाता है, जो बहुत ही टेस्टी होता है. इस सब्जी में न तो प्याज का इस्तेमाल होता है और न ही लहसुन का फिर भी यह स्वादिष्ट होती है. भंडारे वाली आलू की सब्जी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता इसलिए आप इसे बनाकर ऑफिस में लंच के तौर पर भी ले जा सकते हैं. अगर आप भी घर पर भंडारे वाली आलू की सब्जी बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी बेहद आसान और स्वादिष्ट रेसिपी बताने जा रहे हैं.