सामान्य ज्ञान

"एलन मस्क का दिवाली गिफ्ट: एक्स सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च"

 

एलन मस्क (Elon Musk) ने भारतीयों के लिए दिवाली गिफ्ट के रूप में X का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. इसमें बेसिक और प्रीमियम प्लान शामिल हैं. बेसिक प्लान के लिए मासिक 244 रुपये और वार्षिक 2590 रुपये की फीस होगी, जबकि प्रीमियम प्लान वार्षिक 13,600 रुपये में उपलब्ध होगा. दोनों प्लान वेब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.

एलन मस्क ने भारतीयों को दिवाली गिफ्ट दिया है. जी हां, एलन मस्क एक्स का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है. ऐसे में एक्स यूजर्स मात्र 244 रुपये में प्रीमियम सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे. एलन मस्क ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है. इसमें बेसिक और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल है.

नहीं मिलेंगे कई फीचर्स

हालांकि, इसमें आपको क्रिएटर्स फीचर्स नहीं मिलेंगे. ना ही आपको इसमें ब्लू टिक मिलेगा. मौजूद प्रीमियम प्लान 650 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है, जिसमें आपको सभी प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. इस प्लान में आपको कुछ ऐड्स भी दिखेंगे, लेकिन ये बेसिक प्लान से कम होंगे. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.

 

 

 

 

 

 

#twitter #instagram #facebook #youtube #memes #tiktok #love #follow #like #meme #explorepage #twittermemes #explore #tweets #tweet #viral #funny #instagood #twitterquotes #trending #s #tumblr #music #socialmedia #twitch #k #a #likeforlikes #quotes #followforfollowback

Leave Your Comment

Click to reload image