सामान्य ज्ञान

"YouTube में आने वाले AI टूल और कमेंट ऑर्गनाइज़र से यूज़र्स को मिलेगा नया अनुभव"

 


ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एप YouTube में अब यूज़र्स को जल्द ही ChatGPT जैसे AI टूल और कमेंट ऑर्गनाइज़र (Comment Organizer) का सपोर्ट मिलने वाला है. यह टूल यूट्यूब में प्ले हो रहे वीडियो से संबंधित सवालों के जवाब देने में सक्षम होगा. वहीं कमेंट ऑर्गनाइज़र टूल फीचर के जरिए क्रिएटर (Youtube Creators) वीडियो पर एक टॉपिक पर आए कमेंट को आसानी से देख पाएंगे. यानि ये टूल सब्जेट के हिसाब से कमेंट्स को ऑर्गनाइज़ कर देगा.

जानिए कैसे काम करेगा Youtube का AI टूल

YouTube पर किसी वीडियो देखते समय AI टूल यूजर को उसी टॉपिक से जुड़ी दूसरी वीडियो सजेस्ट करेगा. वहीं, अगर वीडियो एजुकेशनल (Educational Video )है तो इसमें क्विज भी कर पाएंगे. यह चैट टूल वीडियो देखते समय वीडियो से जुड़े कंटेंट के बारे में हर सवाल का जवाब भी देगा. इस नए फीचर को एक्टिव करने के लिए यूज़र को YouTube वीडियो के कमेंट सेक्शन में दिए गए ‘Ask’ बटन को क्लिक करना होगा.

YouTube कमेंट ऑर्गनाइज़र फीचर

YouTube ने कमेंट ऑर्गनाइज़र फीचर कंटेंट क्रिएटर के लिए बनाया है, इस फीचर से क्रिएटर्स वीडियो पर एक टॉपिक पर आए कमेंट को आसानी से देख पाएंगे. यानि ये टूल सब्जेट के हिसाब से कमेंट्स को ऑर्गनाइज़ कर देगा. आसान भाषा में समझे तो क्रिएटर्स इसके जरिए सीधे काम के कमेंट्स को फ़िल्टर कर पाएंगे. जैसे ही कोई क्रिएटर्स अपनी वीडियो के कमेंट्स पर क्लिक करेगा तो उसे टॉप में Topics का ऑप्शन दिखेगा. यहां टॉपिक के हिसाब से कमेंट्स अपने आप लिस्ट हो जाएंगे.

भारतीय यूजर्स को करना होगा थोड़ा और इंतज़ार

बता दें कि फिलहाल इस फीचर को अमेरिकी यूजर्स के लिए ही लाइव किया गया है, जल्द ही इसे दुनियाभर में मौजूद YouTube के अन्य यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा. हालांकि YouTube का यह फीचर सिर्फ यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए होगा, फ्री वाले यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को एड फ्री एक्सपेरियंस मिलता है. इसके अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले करने की सुविधा मिलती है.

 

 

 

 

 

#youtube #youtuber #instagram #music #love #spotify #tiktok #follow #like #explorepage #youtubers #youtubechannel #gaming #twitch #video #instagood #hiphop #memes #viral #subscribe #gamer #rap #facebook #explore #ps #art #soundcloud #k #artist #trending

Leave Your Comment

Click to reload image