'पॉकेट चीज पराठा रेसिपी: बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी खाना'
10-Jan-2024
अक्सर घर में बच्चे खाने को लेकर नखरे करते हैं. सब्जियां खाना तो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता. ऐसे में समझ नहीं आता कि बच्चों को टिफिन में क्या दें? चलिए हम आपको बताते हैं टेस्टी चीज पराठा की रेसिपी, जिसके आगे पिज्जा भी फेल है. यकीन मानिए बच्चों का बस एक खाकर मन नहीं भरेगा और ये हेल्दी भी बहुत होते हैं. आइए आपको बताते हैं पॉकेट चीज पराठा की रेसिपी …
पॉकेट चीज पराठा बनाने की सामग्री
- आटा- 2 कप
- तेल- 1 बड़ा चम्मच
- आवश्यकतानुसार गूंथने के लिए पानी
- नमक
- चीज स्लाइस- 4
- मिक्स हर्ब- 1 बड़ा चम्मच
- ग्रेट किया हुआ चीज- 2 बड़े चम्मच
- बारीक कटी हुई शिमला मिर्च- 1 बड़ा चम्मच
- ऑलिव- 1/2 कप
पॉकेट चीज पराठा बनाने का तरीका
- पॉकेट चीज पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंथ लें. इस बात का ध्यान रखें कि आठा नर्म न हो, न ही ज्यादा सख्त.
- इसके बाद आटे को सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद पॉकेट चीज पराठे का मिक्स तैयार करने के लिए कद्दूकस किया हुआ शिमला मिर्च, मिक्स हर्ब, नमक, ऑलिव मिला दें.
- अब आटे का पेड़ा तैयार करके उससे पतली रोटी बनाकर उसके बीच में चीज स्लाइस रखकर उसके ऊपर ये मिक्स रख दें.
- अब रोटी के किनारों को इस तरह मोड़ें कि रोटी चीज के चारों तरफ फोल्ड हो जाए.
- अब रोटी को धीमी आंच पर तवे पर सेंके. आपका टेस्टी पॉकेट चीज पराठा बनकर तैयार है.