रिलायंस जियो का रिपब्लिक डे ऑफर: लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ धमाकेदार कूपन्स
रिलायंस जियो ने रिपब्लिक डे ऑफर की घोषणा की है. जियो का यह ऑफर लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान के साथ मिल रहा है. लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के साथ फोन रिचार्ज कराने पर यूजर्स को कई तरह के डिस्काउंट कूपन दिए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल वो शॉपिंग, ट्रैवल बुकिंग आदि के लिए कर सकते हैं.
जियो यूजर्स को 3,250 रुपए तक का कूपन ऑफर में दिया जाएगा, जिसे वो रिलायंस डिजिटल, AJIO, Swiggy, Ixigo, Tira जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट खरीदने या बुकिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. आइए, जानते हैं रिलायंस जियो के इस नए रिपब्लिक डे ऑफर के बारे में …
Jio Republic Day Offer
- जियो ने अपने यूजर्स के लिए रिपब्लिक डे ऑफर का ऐलान किया है. 2,999 रुपए वाले ऐनुअल प्लान को रिचार्ज करने पर कंपनी कई सारे कूपन ऑफर कर रही है. इस प्लान के तहत ग्राहक लिमिटेड टाइम के लिए मल्टीपल ब्रैंड्स के कूपन पा सकते हैं.
- 2,999 रुपए वाले जियो प्लान के साथ ग्राहक 299 रुपए या ज्यादा की शॉपिंग पर 125 रुपए की छूट पा सकते हैं. ग्राहकों को दो स्विगी कूपन रिचार्ज के साथ मिलेंगे.
- Ixigo से फ्लाइट बुकिंग करने पर 1,500 रुपए तक छूट मिलेगी. 1 टिकट पर 500 रुपए, 2 टिकट पर 1000 और 3 टिकट पर 1,500 रुपए तक छूट मिल जाएगी.
- Ajio से 2,499 रुपए की शॉपिंग करने पर ग्राहकों को फ्लैट 500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा.
- Tira से 999 रुपए और ज्यादा की शॉपिंग करने पर चुनिंदा प्रोडक्ट पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी. अधिकतम डिस्काउंट 1000 रुपए है.
- रिलायंस डिजिटल से 5000 रुपए की शॉपिंग करने पर चुनिंदा प्रोडक्ट्स को 10 प्रतिशत की छूट पर लिया जा सकता है. अधिकतम डिस्काउंट 1000 रुपए है.
- गौर करने वाली बात है कि जियो का रिपब्लिक डे ऑफर 15 जनवरी से 31 जनवरी के लिए वैलिड है. रिचार्ज में मिल रहे ऑफर्स का फायदा कुछ हफ्तों तक उठाया जा सकता है.
कैसे और कहां मिलेंगे कूपन
- कंपनी ने जानकारी दी है कि जियो यूजर रिचार्ज करवाने पर ऑफर के तहत मिलने वाले कूपन को माई जियो ऐप पर चेक कर सकेंगे. ये कूपन MyJio ऐप में दिखाई देने लगेंगे.
- ज्यादा से ज्यादा कूपन जीतने के लिए ग्राहक अपने नंबर पर जितने चाहे उतने रिचार्ज कर सकता है.
- इस ऑफर के तहत जीते गए कूपन दूसरे जियो नंबर पर ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे. हालांकि, कूपन दोस्तों/परिवार के साथ शेयर किए जा सकेंगे.
#reliancejio #reliance #jio #mukeshambani #ambani #dhirubhaiambani #nitaambani #akashambani #ishaambani #antilia #anantambani #kokilabenambani #ambaniwedding #shlokamehta #neetaambani #radhikamerchant #india #reliancefoundation #ambanifamily #akustoletheshlo #anandpiramal #aliabhatt #akashambaniwedding #relianceindustries #bigfatindianwedding #shlokaambani #ranbirkapoor #shahrukhkhan #dabooratnani #ishaanandwedding