Car Tips And Tricks: सफर करते समय अगर कार के टायर हो जाए पंचर, मिनटों में एसे करें ठीक, मैकेनिक की नहीं पड़ेगी जरूरत
07-Aug-2024
वैसे तो ट्यूबलेस टायर इतनी आसानी से पंचर नहीं होते हैं. कई मामलों में ये टायर पंचर होने के बाद भी कई किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय करा देते हैं. लेकिन पंचर जैसी परेशानी कभी भी कहीं भी आ सकती है, ज्यादा मुसीबत तब होती है जब बीच सफर में पंचर हो जाए और आसपास मैकेनिक ना मिले. ऐसे में आपको खुद से टायर पंचर ठीक करना पड़ सकता है. इसलिए यहां पर डिटेल में समझें कि आप खुद से कार या बाइक का टायर पंचर कैसे ठीक कर सकते हैं.
सबसे पहले टायर के पंचर होने का आभास होते ही गाड़ी को साइड में लगा लें. जिसके बाद पंचर हए टायर के बोल्ट को ढीला करें यहां ध्यान रहे कि आपको बोल्ट को सिर्फ ढीला करना है निकालना नहीं है, वरना आपकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है. इसके बाद जैक को लगाना शुरू करें. यहां ध्यान रखें कि जैक को तरीके से सेट करें. वरना जैक के बैलेंस के साथ आपकी कार का बैलेंस भी बिगड़ सकता है.
पंचर किट की पर सकती है जरूरत
आज के समय में ज्यादातर वाहन बनाने वाली कंपनी कार और बाइक में ट्यूबलेस टायर देती है. अगर ट्यूबलेस टायर पंक्चर हो जाए तो इसे बनाना बहुत आसान है. अगर आप लंबी दूरी की यात्रा पर निकल रहे हैं या फिर रात में सफर करते हैं तो आपके पास पंचर किट होना बहुत जरूरी है. क्योंकि रात में बहुत मुश्किल से मैकेनिक मिलते हैं ऐसी स्थिति में आप खुद से ही कार और बाइक की टायर पंचर को सही कर सकते हैं. पंचर किट का वजन और साइज भी ज्यादा नहीं होता है. अगर कीमत की बात करें तो इसे मात्र 150 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी मोड से खरीद सकते हैं.
पंचर किट में जरूर रखें ये 5 सामान
आमतौर पर पंचर किट में कुल 10 सामान होते हैं. अगर आपके पास 10 में से 5 टूलकिट भी हो तो आप बहुत ही आसानी से पंचर ठीक कर सकते हैं. इस 10 आइटम में टायर वाल्व, वाल्व कैप, ग्लव्स,कटर, नोज प्लायर, चॉक,रेमर, प्रोब और पंचर स्ट्रिप शामिल है. पंचर बनाने के लिए एयर पंप, पंचर स्ट्रिप, नोज प्लायर, कटर और रेमर के साथ ही प्रोब की जरूरत पड़ती है. इन सामान को आप अलग से भी खरीद सकते हैं. टायर में हवा भरने के लिए कई कॉन्टैक्ट एयर पंप भी मार्केट में उपलब्ध है.
मिनट में ऐसे खुस से करें पंचर ठीक
टायर पंचर हो जाने पर इस पर पानी डालकर सबसे पहले पंचर को ढूंढें.
अगर टायर में कोई नुकीली चीज या कील घुस गई हो तो इसे बाहर निकाल दें. इसके लिए आपको प्लायर की मदद लेनी होगी.
रेमर की मदद से टायर में पंचर स्ट्रिप लगाएं.
इसके बाद टायर से बाहर नजर आ रही एक्स्ट्रा स्ट्रीप को कटर से अलग कर दें.
अब एयर पंप की मदद से टायर में हवा भरें.
इसके बाद एक बार फिर से टायर पर पानी डाल कर चेक कर ले पंचर ठीक हुई है या नहीं.