सामान्य ज्ञान

गर्मी में कोल्ड ड्रिंक पीने वाले हो जाए सावधान! इन परेशानियों करना पड़ सकता है सामना…

  गर्मी में कोल्ड ड्रिंक पीना भला किसे पसंद नहीं होता. लेकिन थोड़ी देर के लिए राहत देने वाला यह कोल्ड ड्रिंक हमारी सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है. इसका स्वाद भले ही अच्छा लगे, लेकिन इसके पीछे छुपे नुकसान बहुत गंभीर हो सकते हैं. अगर आप भी गर्मी में बहुत ज़्यादा कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, तो आइए जानते हैं बार-बार कोल्ड ड्रिंक पीने से शरीर पर क्या असर होता है.



वजन बढ़ना
कोल्ड ड्रिंक्स में अत्यधिक मात्रा में शुगर होती है, जिससे शरीर में फालतू कैलोरी जमा होती है और मोटापा बढ़ता है. ये “खाली कैलोरीज़” होती हैं, यानी इनमें कोई पोषण नहीं होता.


डायबिटीज़ का खतरा (Cold Drink Side Effect)
ज्यादा मीठी चीजें खाने-पीने से शरीर में इंसुलिन का स्तर बिगड़ सकता है, जिससे टाइप-2 डायबिटीज़ होने का खतरा बढ़ जाता है.

हड्डियों को नुकसान
कोल्ड ड्रिंक में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड शरीर से कैल्शियम कम करता है, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

पाचन तंत्र पर असर (Cold Drink Side Effect)
कोल्ड ड्रिंक में मौजूद कार्बोनेशन (गैस) पाचन में रुकावट डालता है, जिससे पेट फूलना, गैस और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

दांतों को नुकसान
इनमें मौजूद एसिड और शुगर दांतों की बाहरी परत (इनैमल) को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे कैविटी, दांतों में दर्द और सेंसिटिविटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

किडनी पर असर (Cold Drink Side Effect)
कुछ स्टडीज़ के अनुसार, कोल्ड ड्रिंक्स के अधिक सेवन से किडनी पर बुरा असर पड़ता है और लंबे समय तक सेवन करने पर किडनी फेलियर का खतरा भी बढ़ सकता है.

हृदय रोगों का खतरा
अत्यधिक शुगर का सेवन कोलेस्ट्रॉल लेवल और ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

नींद और मूड पर असर (Cold Drink Side Effect)
कोल्ड ड्रिंक में कैफीन भी होता है, जो नींद में खलल डालता है और मानसिक तनाव या चिड़चिड़ापन बढ़ा सकता है.
अगर आपको ठंडा पीना ही है, तो नींबू पानी, नारियल पानी या घर का बना ठंडा शरबत बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
 

Leave Your Comment

Click to reload image