सामान्य ज्ञान

अक्षय तृतीया आज, ये शुभारंभ का दिन:आज नए काम की शुरुआत अक्षय फल देने वाली, इस तिथि पर खरीदा सोना बढ़ता है, स्थायी समृद्धि लाता है

आज अक्षय तृतीया है। मान्यता है कि इस दिन जो चीज पाई वो हमेशा पास रहेगी। इसलिए जीवन के सबसे बड़े मौकों और फैसलों के लिए ये दिन शुभ है। शादी के लिए भी इसे श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा सोना घर में स्थायी समृद्धि लाता है। यह समय के साथ बढ़ता ही जाता है। श्रीमद्भागवत के अनुसार समुद्र मंथन में लक्ष्मी जी सोने के आभूषण पहनकर प्रकट हुई थीं। इसलिए सोने को लक्ष्मी जी से प्रकट हुआ मानते हैं। सोना, चांदी, व्हीकल, प्रॉपर्टी, कपड़े व अन्य कीमती चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। नए बिजनेस या नौकरी की शुरुआत, विवाह, गृह प्रवेश या निवेश अक्षय फल देता है। पढ़िए कुछ मान्यताएं जो इसे महत्वपूर्ण बनाती हैं...

Leave Your Comment

Click to reload image