सामान्य ज्ञान

Neem Flowers Health Benefits: नीम की पत्ती ही नहीं, फूल भी है औषधीय गुणों का खजाना, हीटवेव में ऐसे करें उपयोग…

 गर्मियों में जब हीटवेव लोगों को बीमार कर रही होती है, तब प्रकृति में छिपे औषधीय खजाने हमारी रक्षा कर सकते हैं. ऐसा ही एक खजाना है नीम का फूल. आमतौर पर लोग नीम की पत्तियों को औषधीय मानते हैं, लेकिन इसके छोटे-छोटे सफेद फूल भी कई बीमारियों में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं.



आयुर्वेद के अनुसार (Neem Flowers Health Benefits)
नीम का फूल स्वाद में हल्का कड़वा होता है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, यह पाचन तंत्र को मजबूत करने, शरीर को ठंडक देने और गर्मी जनित रोगों से बचाने में बेहद प्रभावी है.


गर्मियों में जब लू और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है, तब नीम का फूल शरीर को ठंडा बनाए रखने और लू से बचाने में सहायक होता है.


इस तरह करें सेवन (Neem Flowers Health Benefits)
इसके सेवन से भूख बढ़ती है, गैस और अपच की समस्या में राहत मिलती है, साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है. कुछ स्थानों पर इसे सुखाकर चूर्ण के रूप में लिया जाता है, जबकि कहीं इसकी सब्जी या काढ़ा बनाकर सेवन किया जाता है.

डायबिटीज़ के मरीजों के लिए भी फायदेमंद (Neem Flowers Health Benefits)
नीम का फूल ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करता है. यह त्वचा रोगों, बुखार और यकृत विकारों में भी रामबाण की तरह कार्य करता है.

संक्षेप में कहा जाए तो नीम का फूल गर्मियों में शरीर के लिए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच है, जो हीटवेव से लेकर पेट और त्वचा संबंधी कई समस्याओं से बचाने में प्रभावी साबित होता है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image