सामान्य ज्ञान

अब जानिए आप किन सरकारी योजनाओं के हैं हकदार …

 देश में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा आम जनता के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अभी भी इन योजनाओं से अनजान हैं. वजह साफ है, उन्हें यह नहीं पता कि वे किन-किन योजनाओं के लिए पात्र हैं और कहां से इसका पता लगाया जाए. अब सरकार ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जिससे कोई भी व्यक्ति सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में यह जान सकता है कि उसके लिए कौन-कौन सी योजनाएं उपलब्ध हैं.



myScheme पोर्टल से ऐसे जानें योजनाओं की जानकारी
सरकार ने आम लोगों की सुविधा के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया है जिसका नाम है myScheme. इस पोर्टल के ज़रिए आप अपनी जानकारी भरकर यह जान सकते हैं कि आपके लिए कौन सी योजना है.


यहां जानिए 5 आसान स्टेप्स में पूरी प्रक्रिया:

1. पोर्टल खोलें
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाकर myscheme.gov.in वेबसाइट खोलें.

2. ‘Find Schemes For You’ पर क्लिक करें
होमपेज पर ही आपको ‘Find Schemes For You’ का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

3. प्रोफाइल जानकारी भरें
अब आपसे आपकी उम्र, लिंग, मासिक आमदनी, राज्य और आपकी सामाजिक श्रेणी जैसी कुछ ज़रूरी जानकारियां मांगी जाएंगी. ये जानकारी भरकर ‘सबमिट’ कर दें.

4. योजनाओं की लिस्ट देखें
जानकारी भरने के बाद स्क्रीन पर आपके लिए योग्य सभी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी. हर योजना के साथ उसकी पात्रता, फायदे और ज़रूरी दस्तावेज़ की जानकारी भी दिखाई देगी.

5. ऑनलाइन आवेदन करें
जिस योजना में आप आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. अगर ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है, तो उसी पेज पर ‘Apply’ का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.

अगर डायरेक्ट आवेदन लिंक उपलब्ध नहीं है, तो योजना से जुड़ी वेबसाइट या ऑफलाइन प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई होगी.

सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए ज़रूरी है कि आप पहले ये जानें कि आप किन योजनाओं के लिए पात्र हैं. myScheme पोर्टल इस प्रक्रिया को आसान बना देता है. अब आपको इधर-उधर भटकने की ज़रूरत नहीं है. बस कुछ मिनट निकालें और जानें कि कौन सी योजना आपकी ज़िंदगी को बेहतर बना सकती है.

Leave Your Comment

Click to reload image