संस्कृति

Malmas End 2025: आज से फिर बजेगी शहनाई, इस माह विवाह के 9 शुभ मुहूर्त…

  लंबे इंतज़ार के बाद अब समय आ गया है जब शहनाइयों की मधुर धुन से घर-आंगन महक उठेंगे. 13 अप्रैल 2025 को मलमास (अधिक मास) की समाप्ति के साथ ही शुभ कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी, और फिर से शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यों का पावन सिलसिला शुरू हो जाएगा.



पंडितों के अनुसार, अप्रैल माह में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं. 14 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच कुल 9 शुभ तिथियाँ हैं, जिनमें विवाह, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.

विशेष तिथियां (Malmas End 2025)
14 अप्रैल (सोमवार): विवाह के लिए पहला शुभ मुहूर्त
16, 18, 19, 20, 21 अप्रैल: उत्तम नक्षत्रों के साथ पावन संयोग
25, 29 और 30 अप्रैल: माह के अंतिम शुभ दिन, जब विवाह के योग अत्यंत फलदायी माने जा रहे हैं
 

Leave Your Comment

Click to reload image