संस्कृति

Good Friday 2025: गुड फ्राइडे , ईसा मसीह के बलिदान की याद में झुकेंगे श्रद्धा से सिर…

  18 अप्रैल को ईसाई समुदाय द्वारा गुड फ्राइडे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा. यह दिन ईसा मसीह के बलिदान की स्मृति को समर्पित होता है, जिन्हें मानवता के पापों के प्रायश्चित हेतु क्रूस पर चढ़ाया गया था. “गुड” यानी “अच्छा” कहा जाना इस तथ्य को दर्शाता है कि उनके बलिदान ने मानवता को उद्धार का मार्ग दिखाया.


गुड फ्राइडे, ईस्टर संडे से दो दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित होती हैं. श्रद्धालु उपवास रखते हैं तथा शांति, करुणा और सेवा के संदेशों को आत्मसात करते हैं. ईसा मसीह के जीवन और शिक्षाएं—जैसे प्रेम, क्षमा और त्याग—इस दिन विशेष रूप से स्मरण की जाती हैं.


Good Friday 2025: गुड फ्राइडे की प्रार्थना का समय
देशभर के गिरजाघरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार को प्रभु यीशु के अंतिम सात वचनों की स्मृति में विशेष आराधना सेवाएं होंगी. मुख्य आराधना सभा दोपहर 12 से 3 बजे के बीच आयोजित की जाएगी—यही वह समय माना जाता है जब ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था और उन्होंने प्राण त्यागे थे.

घर पर प्रार्थना का सुझाव (Good Friday 2025)

यदि आप चर्च नहीं जा पा रहे हैं, तो दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर पर मौन साधना, बाइबिल पाठ, भजन या प्रार्थना कर सकते हैं. यह समय शांति, आत्मनिरीक्षण और ईसा मसीह के बलिदान को समझने के लिए समर्पित करना श्रेष्ठ माना जाता है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image