Bandhan Yog in Kundali: जन्म कुंडली में खतरनाक होता है बंधन योग का होना, जातक को पहुंचा सकता है जेल…
Bandhan Yog in Kundali: ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली के विभिन्न योग व्यक्ति के जीवन में घटने वाली प्रमुख घटनाओं की झलक देते हैं. इन्हीं में से एक विशेष और खतरनाक योग बंधन योग होता है. इसे अशुभ और कष्टकारी माना गया है, क्योंकि यह व्यक्ति को कानूनी उलझनों, सामाजिक अपमान और यहां तक कि कारावास तक पहुंचा सकता है. बंधन योग तब बनता है जब कुंडली में शनि, राहु, मंगल जैसे क्रूर ग्रह 6वें, 8वें या 12वें भाव में विशेष रूप से स्थित होते हैं या इनका परस्पर संबंध बनता है. इसके अलावा अगर चंद्रमा और लग्नेश पर पाप ग्रहों की दृष्टि हो, तो यह योग और भी घातक हो सकता है. यह योग व्यक्ति के जीवन में बार-बार संघर्ष, शत्रुओं से परेशानी और न्यायालय के चक्कर लगाने जैसी स्थितियाँ उत्पन्न करता है.