Masik Shivratri April 2025: करियर में तरक्की और पारिवारिक सुख के लिए करें ये आसान उपाय…
25-Apr-2025
मासिक शिवरात्रि का पर्व इस बार 25 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन त्रयोदशी तिथि में आने वाला प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है, जो शिव भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, द्वादशी तिथि 25 अप्रैल को दोपहर 11:45 बजे तक रहेगी, जिसके बाद त्रयोदशी तिथि आरंभ होगी और यह 26 अप्रैल की सुबह 8:28 बजे तक प्रभावी रहेगी. इसलिए प्रदोष व्रत 25 अप्रैल को ही मनाया जाएगा.
यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना के लिए समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा भाव से किए गए उपाय जीवन के विभिन्नक्षेत्रोंमेंसकारात्मक बदलाव लातेहैंचाहेवहकरियहो,परिवारहोया आर्थिक स्थिति
मासिक शिवरात्रि पर करें ये विशेष उपाय (Masik Shivratri April 2025)
दाम्पत्य जीवन में मधुरता लाने हेतु: शिव मंदिर जाकर शिवलिंग और माता पार्वती की प्रतिमा पर मौली (कलावा) को सात बार एक साथ लपेटें. ध्यान रहे, धागे को बीच में तोड़ें नहीं और गांठ न लगाएं. इससे वैवाहिक संबंधों में मिठास आती है.
महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता के लिए: दूध में थोड़ा सा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जप करते रहें. इससे रुके हुए कार्यों में सफलता मिलती है.
बच्चों से संबंध सुधारने के लिए:
थोड़ा सा शहद शिवजी को अर्पित करें और वही शहद बाद में बच्चों को अपने हाथों से खिलाएं. यह उपाय पारिवारिक रिश्तों में प्रेम और सामंजस्य बढ़ाता है.
मानसिक शांति हेतु: शाम के समय शिवजी के सामने बैठकर गहरी सांस लेते हुए ‘ॐ’ का पांच बार सस्वर उच्चारण करें. यह मानसिक तनाव को दूर करता है और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है.
बिजनेस में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए: शिवलिंग पर 11 बेलपत्र अर्पित करें और शिव नाम का जाप करें. इससे निवेश संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
पारिवारिक सुख-शांति के लिए: घी और तेल के दीपक अलग-अलग जलाएं—घी का दीपक खड़ी सफेद बत्ती से और तेल का दीपक लेटी हुई लाल बत्ती से. इससे घर में समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
स्वास्थ्य लाभ हेतु: प्रदोष काल में सूखा नारियल शिवलिंग पर चढ़ाएं और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें. यह उपाय रोगों से रक्षा करता है.
धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए: सवा किलो साबुत चावल और थोड़ा सा दूध शिव मंदिर में दान करें. इससे आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है.
मुकदमे और शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए: धतूरे के पत्ते या शमी पत्र को पहले धो लें, फिर दूध से शुद्ध कर शिवलिंग पर चढ़ाएं और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 11 बार जाप करें.
मनचाहा विवाह या रिश्तों में बाधा दूर करने हेतु: प्रातः स्नान करके शिवजी का ध्यान करें, मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का 11 बार जाप करें और पुष्प अर्पित करें. यह उपाय विवाह संबंधी अड़चनों को दूर करने में कारगर है.