ये हैं मां लक्ष्मी की कृपा पाने का चमत्कारी मार्ग
महालक्ष्मी स्तोत्र धन, वैभव और सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का एक अत्यंत प्रभावशाली स्तोत्र है. इसकी रचना स्वयं देवराज इंद्र ने की थी जब वे असुरों द्वारा पराजित होकर अत्यंत कष्ट में थे. इस स्तोत्र के नियमित पाठ से ना केवल धन और संपत्ति की प्राप्ति होती है, बल्कि जीवन के समस्त कष्ट, बाधाएं और दरिद्रता भी समाप्त हो जाती हैं. जो भी व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास से इसका पाठ करता है, उसके जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती. यह स्तोत्र मां लक्ष्मी की कृपा पाने का सरल, चमत्कारी और सिद्ध साधन है.