संस्कृति

इस महीने है मोहिनी और अपरा एकादशी… व्रत रखने से मिलेगा मोक्ष

 हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, जिसे भगवान विष्णु की भक्ति और आत्मशुद्धि का मार्ग माना जाता है. मई 2025 में दो प्रमुख एकादशी व्रत रखे जाएंगे—मोहिनी एकादशी 8 मई को और अपरा एकादशी 23 मई को. ये दोनों तिथियाँ भक्तों के लिए विशेष धार्मिक ऊर्जा और आध्यात्मिक लाभ का अवसर लेकर आती हैं. इन व्रतों में भक्त उपवास करते हैं, कथा श्रवण करते हैं और भगवान विष्णु का पूजन करते हैं. मान्यता है कि इन तिथियों पर व्रत रखने से जीवन में शांति, सुख और मोक्ष की प्राप्ति होती है. धार्मिक दृष्टि से ये दिन अत्यंत पुण्यदायक माने जाते हैं.




मोहिनी एकादशी (Ekadashi in May 2025)
यह व्रत वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर देवताओं को अमृत पिलाया था. इस दिन उपवास रखने से व्यक्ति को मोह-माया, पाप और भ्रम से मुक्ति मिलती है. भक्तगण इस दिन व्रत रखकर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करते हैं और रात्रि जागरण कर प्रभु की आराधना करते हैं. यह व्रत विशेष रूप से मानसिक शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है.


अपरा एकादशी (Ekadashi in May 2025)
यह एकादशी ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की तिथि को आती है. इसका अर्थ होता है- ‘अपूर्व फल देने वाली’. पुराणों के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से पापों का नाश होता है और व्यक्ति को स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है. यह व्रत विशेष रूप से दान, पुण्य और आत्मशुद्धि के लिए किया जाता है. मान्यता है कि महाभारत काल में युधिष्ठिर ने भी इस व्रत का पालन किया था.
 

Leave Your Comment

Click to reload image