संस्कृति

Narasimha Jayanti 2025: कब है नरसिंह जयंती? क्यों करें भगवान के इस उग्र रूप की पूजा, जानें प्रसिद्ध मंदिर और लाभ…

 Narasimha Jayanti 2025: इस वर्ष भगवान नरसिंह की जयंती 11 मई 2025, रविवार को मनाई जाएगी. यह पर्व वैशाख शुक्ल चतुर्दशी को आता है और इस दिन भक्त भगवान विष्णु के उग्र अवतार नरसिंह की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करते हैं. मान्यता है कि भगवान नरसिंह की पूजा से जीवन के सभी भय, कष्ट और बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. इस जयंती पर उपवास रखकर भगवान नरसिंह का ध्यान, मंत्र जाप और कथा श्रवण करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.



किन्हें करनी चाहिए नरसिंह पूजा? (Narasimha Jayanti 2025)
जो लोग शत्रु बाधा, भूत-प्रेत दोष, कोर्ट केस, ग्रह बाधा या कालसर्प दोष से पीड़ित हैं, उन्हें भगवान नरसिंह की पूजा अवश्य करनी चाहिए. यह पूजा विशेष रूप से उन लोगों के लिए भी फलदायी मानी गई है, जो भय, मानसिक अशांति या असुरक्षा की भावना से जूझ रहे हैं. भक्त प्रह्लाद को बचाने के लिए भगवान ने आधे मनुष्य और आधे सिंह रूप में अवतार लिया था, इसलिए भगवान नरसिंह को रक्षा का प्रतीक माना जाता है.


भारत के प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर (Narasimha Jayanti 2025)
भारत में भगवान नरसिंह का सबसे प्रसिद्ध मंदिर आंध्र प्रदेश के श्रीमद आहबलम मंदिर में स्थित है. यह मंदिर नल्लामाला पहाड़ियों में बसा हुआ है और मान्यता है कि यहीं भगवान नरसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध किया था. यह स्थान धार्मिक शक्ति का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है.

नरसिंह पूजा के लाभ (Narasimha Jayanti 2025)
भगवान नरसिंह की पूजा से रोग, भय, शत्रु और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. जीवन में धैर्य, साहस और आत्मबल की वृद्धि होती है. साथ ही, भक्तों को अविनाशी आत्म-रक्षा का वरदान प्राप्त होता है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image