Nautapa 2025: इस तारीख से शुरू होंगे नौतपा, धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण, क्यों खास हैं ये 9 दिन…
07-May-2025
Nautapa 2025: हर साल की तरह, इस बार भी सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश नौतपा की शुरुआत करेगा. वर्ष 2025 में नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेंगे. इन नौ दिनों को वर्ष की सबसे गर्म अवधि माना जाता है, जब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी और तीव्र रूप से पड़ती हैं. इसी कारण तापमान में अत्यधिक वृद्धि होती है.
हर साल की तरह, इस बार भी सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश नौतपा की शुरुआत करेगा. वर्ष 2025 में नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेंगे. इन नौ दिनों को वर्ष की सबसे गर्म अवधि माना जाता है, जब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी और तीव्र रूप से पड़ती हैं. इसी कारण तापमान में अत्यधिक वृद्धि होती है.
नौतपा केवल मौसमीय बदलाव का समय नहीं होता, बल्कि यह धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि इस अवधि में की गई पूजा, दान और सूर्य साधना विशेष फल प्रदान करती है. साथ ही, यह समय आगामी वर्षा ऋतु की नींव भी रखता है. ऐसी धारणा है कि जितनी अधिक गर्मी इन दिनों में पड़ती है, वर्षा उतनी ही अच्छी होती है.
नौतपा में क्या करें? (Nautapa 2025)
विशेषज्ञों के अनुसार, प्रतिदिन प्रातः काल तांबे के लोटे से सूर्य को जल अर्पित करें और “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें. शरीर को शीतल बनाए रखने के लिए तुलसी या नीम के पत्तों से स्नान करें. जरूरतमंदों को जल, छाता, जूते-चप्पल और शरबत का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह समय सूर्य की कृपा प्राप्त करने और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने का उत्तम अवसर है.