Telugu Hanuman Jayanti : जानिए तेलुगु हनुमान जयंती विशेषता, यह खास चीज इसे बाकी जगहों से बनाती है अलग
20-May-2025
Telugu Hanuman Jayanti : तेलुगु समुदाय द्वारा हनुमान जयंती विशेष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाएगी। यह पर्व भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, लेकिन खास बात यह है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसे चैत्र पूर्णिमा की बजाय ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार 22 मई को आने वाली है। यह पर्व उत्तर भारत की तिथि से अलग होता है।
तेलुगु हनुमान जयंती की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह 41 दिनों तक चलने वाले अनुष्ठानिक उपवास और साधना की समाप्ति का प्रतीक है, जिसे “हनुमान दीक्षा” कहा जाता है। भक्त इस दौरान ब्रह्मचर्य, संयम और साधना का पालन करते हैं। 22 मई को दीक्षा की पूर्णता के साथ मंदिरों में विशेष पूजन, अभिषेक, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन होता है।
हनुमान मंदिरों, विशेष रूप से कुशलेंद्र स्वामी, कोंडापुर, यदाद्री और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जुटते हैं। इस अवसर पर कई भक्त ‘हनुमान माला दीक्षा’ धारण कर कावड़ यात्रा जैसी पदयात्राएं भी करते हैं।