"NPCI ने जारी की नई गाइडलाइन, अपराधिक इनएक्टिविटी के बाद एक साल में बंद हो सकते हैं UPI खाते"
NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक एक साल तक अपने यूपीआई अकाउंट से किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं करता है तो उसकी यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी. NPCI के मुताबिक इस गाइडलाइन का मकसद यूपीआई यूजर्स को एक सिक्योर एक्सपेरियंस देना है. इस साल भी कई यूपीआई अकाउंट इनएक्टिव होंगे.
एनपीसीआई ने कहा है कि ‘डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में ग्राहकों के लिए सुरक्षित लेनदेन अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बैंकिंग प्रणाली के भीतर अपनी जानकारी की नियमित रूप से समीक्षा और सत्यापन करना आवश्यक है. यूजर्स खाते से लिंक अपने मोबाइल नंबर को तो बदल लेते हैं लेकिन उस नंबर से जुड़े यूपीआई को बंद नहीं करते.
हालांकि एनपीसीआई की नई गाइडलाइन में यह भी कहा है कि यदि कोई यूजर UPI पर बैलेंस भी चेक करता है तो उसकी आईडी बंद नहीं होगी. यानि आपकी आईडी सिर्फ एक्टिव और इस्तेमाल में होनी चाहिए. एनपीसीआई यूपीआई यूजर्स को इस संबंध में ई-मेल के जरिए अलर्ट भेजेगी. इसकी शुरुआत 31 दिसंबर 2023 से होगी.