छत्तीसगढ़
पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP) - 2022 के प्रवेश पत्र जारी...
रायपुर| छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा सचिव, छ.ग. शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग नवा रायपुर का पत्र क्र. एफ 1-24 / 2020 / सात-3 / दिनांक 18.10.2021 एवं अवर सचिव, छ.ग. शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नवा रायपुर का पत्र क्र. एफ 1-24 / 2020 / सात 3 / दिनांक 11.11.2021 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP)-2022 का आयोजन दिनांक 24 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 10:00 से 1:15 बजे तक किया जायेगा
छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के घर पहुँचे सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह, दिवंगत विजय राजवाड़े को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिवार से की मुलाकात...
मनेन्द्रगढ़| मंगलवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह हुए शामिल. भैयालाल राजवाड़े के निवास स्थल सरडी पहुँच कर उनके पुत्र व जिला पंचायत सदस्य रहे स्वर्गीय विजय राजवाड़े के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां स्वर्गीय विजय राजवाड़े के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रेमसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, अम्बिका सिंहदेव, विधायक नारायण चंदेल ने भी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु परमात्मा से प्रार्थना की. पत्रकारो से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया कहा कि मतदाताओं का रुझान भाजपा के पक्ष में रहा.
सीएम ने बच्चों के साथ बिताया वक्त, बैकुंठपुर के चरचा में हैलीपेड पर बच्चों को देखकर पास बुलाया, खिचवाई सेल्फी ..
मनेन्द्रगढ़| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। आज एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा संभाग के दौरे पर थे। यहाँ से वापसी के दौरान कोरिया के चरचा हैलीपेड पहुँचते ही उन्हें कुछ बच्चे दिखे जो मुख्यमंत्री और हैलीकाप्टर की वीडियो अपने मोबाइल कैमरे से बना रहे थे। उन बच्चों को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने पास बुलाया और उनसे बात करने लगे। साथ ही उन्होंने बड़ी सहजता से बच्चों से कहा कि हम साथ में सेल्फी भी ले सकते हैं। मुख्यमंत्री की सहजता और सरलता को देख बच्चे भी उत्साहित हो उठे और उन्होंने प्रदेश के मुखिया के साथ तस्वीरें खिंचवाने के साथ ही खुलकर बातें की। यहाँ मौजूद बच्ची रिद्धिमा डे से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्कूली पढ़ाई को लेकर बातचीत की और फ़ोटो खिंचवाई।
छत्तीसगढ़: बस्ती में लगी आग..20 से अधिक घरों को लिया चपेट में...
भिलाई| भिलाई के पावर हाउस क्षेत्र के बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है जिसमे एक बस्ती में भीषण आग लगने की खबर है। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस आगजनी में लगभग बीस घरों में आग फ़ैल गई, बताया जा रहा है ये आग भिलाई के कैंप इलाके में लगी है जहां अब तक 10 सिलेंडर फट गए हैं। वही 5 से ज्यादा घर आग की चपेट में आ गए हैं। आगजनी की घटना की जानकारी लगने के बाद भी करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जिससे लोग काफी आक्रोशित थे, आग को बुझाने का काफी प्रयास किया जा रहा है। आग पर काबू करने प्रयास जारी है, एसबीएस अस्पताल के पीछे बस्ती में ये आग लगी है।
रायपुर में यहां 1 किलो पॉलीथिन लाइये 1 प्लेट गरमा गरम नाश्ता पाइये , रायपुर को पॉलीथिन फ्री बनाने के लिए की पहल
छत्तीसगढ़ रायपुर में एक अच्छी पहल की गई है शास्त्री बाजार में फ़ूड बैंक बनाया गया है राजधानी रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए निरंतर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत रायपुर शहर के शास्त्री बाजार के फूड बैंक में जो भी नागरिक 1 किलोग्राम पॉलीथिन लाएगा, उसे इसके एवज में जान्हवी महिला स्वसहायता समूह द्वारा तत्काल एक प्लेट नाश्ता उपलब्ध करवाया जायेगा।
रायपुर से जगदलपुर जाना होगा आसान ,धमतरी से जगदलपुर के लिए फोर लेन सड़क बनाने की मिली मंजूरी
छत्तीसगढ़ । धमतरी से जगदलपुर तक फोर लेन सड़क बनेगी। इसे लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस फोरलेन सड़क की डीपीआर जल्द ही तैयार होगी।
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश के बाद आईपीएल के सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, 48 घंटों में 96 सटोरी गिरफ्तार..
रायपुर| 10 लाख से अधिक की राशि जब्त...सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सटोरियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश में आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे 69 मोबाइल और 7 लैपटाप जब्त किए थे। इन सटोरियों से पुलिस ने लाखों रूपए की सट्टापट्टी जब्त की थी। प्रदेश में आईपीएल पर सट्टा खिलाने की लगातार शिकायतों के बीच मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर सभी पुलिस अधीक्षकों को सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर अमल करते हुए प्रदेश में आईपीएल पर सट्टा खिलाने को लेकर पुलिस सभी जिलों में सटोरियों पर नजर रखे हुए है और शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है।
सीएम भूपेश बघेल ने की प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा...
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है. विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में शुल्क नहीं लिया जाएगा। दरअसल मुख्यमंत्री से एनएसयूआई ने परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की थी. तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद हेतु परीक्षा बस्तर और सरगुजा में विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होती है. मुख्यमंत्री द्वारा पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं में शुल्क माफी की पहले ही घोषणा हो चुकी है.
मनेन्द्रगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर: लाखो की सट्टा पट्टी के साथ आईपीएल में सट्टा खिलाते युवक गिरफ्तार...
मनेन्द्रगढ़| कोरिया जिला अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया है.
रायपुर: अब नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में भी घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का किया विस्तार
छत्तीसगढ़: नगरीय निकायों के अधोसंरचना विकास के लिए सीएम बघेल ने किए बड़े ऐलान, 579 करोड़ की दी सौगात, कहा - विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार जनता हित में काम कर रही हैं। सीएम बघेल प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं के लिए पांच करोड़ और नगर पंचायतों के लिए तीन करोड़ रुपए के विकास कार्य की स्वीकृति देंगे। इसके अलावा प्रदेश के 14 नगर निगमों में विकास कार्य के लिए 140 करोड़ रुपए की भी राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बघेल सरकार विकास कार्य के लिए कुल 579 करोड़ रु की राशि स्वीकृत कर रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा नगरीय निकायों के अधोसंरचना विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हम इस दिशा में निरंतर काम करते रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा स्थानीय स्वशासन को सशक्त करने की अवधारणा को पूरा करने के लिए सभी नगरीय निकायों के सभी पदाधिकारियों की वर्तमान वित्तीय शक्तियों को दोगुना करने की मैं घोषणा करता हूं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े के पुत्र का निधन, जिले में शोक की लहर..
मनेन्द्रगढ़| भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे भैयालाल राजवाड़े केपुत्र का रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया है. उनके निधन से कोरिया जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के 45 वर्षीय विजय इकलौते पुत्र थे. रायपुर के सुयश हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. बीते 2 दिन से वेंटिलेटर में उनका इलाज चल रहा था. वे अपने पीछे 3 बेटियों को छोड़ गए हैं. कल गृह ग्राम सरडी में उनका अंतिम संस्कार में होगा.
कोरिया: नाबालिग को मार डालने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, आरोपी को 20 साल की सजा.
मनेन्द्रगढ़| अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी मनेन्द्रगढ़ आनंद प्रकाश दीक्षित की अदालत ने 4 साल पुराने एक मामले में नाबालिग पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ कई बार बलपूर्वक अनाचार करने वाले को अलग-अलग धाराओं में 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. विशेष लोक अभियोजक जीएस राय ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 10 मई 2018 की है .
रायपुर: मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के भ्रमण के दौरान महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे..
मुख्य सचिव 1 अप्रैल को जिला कलेक्टरों की वर्चुअल बैठक में लेंगे तैयारियों का जायजा
कोरिया: जिला जेल बैकुंठपुर व उपजेल मनेन्द्रगढ़ में नाबालिक बंदी के बारे में जाँच..
मनेन्द्रगढ़| संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग अटल नगर नया रायपुर के निर्देशानुसार जिले मे गठित जेल निरीक्षण समिति द्वारा जिला बैकुण्ठपुर एवं उप जेल मनेन्द्रगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल मे निरूद्व बंदियो से उम्र के संबध मे पूछताछ की गई तथा जिला जेल बैकुण्ठपुर 205 बंदी से उम्र के संबध में पूछताछ की गई तथा मनेन्द्रगढ़ मे कुल 270 पूछताछ की गई, निरीक्षण दल द्वारा प्रत्येक तीन माह मे जेलो का निरीक्षण इस उददेश्य से किया जाता है कि जेल मे ऐसे बंदी तो नही है जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम की हो जो कि त्रुटिपूर्ण तरीके से जेलो मे निरूद्व हो गये हो। साथ ही बंदियों के बच्चों का सही देखरेख व संरक्षण हो निरीक्षण दल मे सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती जय श्री श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री आशीष गुप्ता, श्री पंकज कुमार वर्मा विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमित श्रीवास्तव श्री संजीव कुमार साहू आउटरीच वर्कर जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-कोरिया शामिल थे। ऐसे बंदीयों को चिन्हांकित किया गया जिनके बच्चे घर पर रहकर जीवन यापन कर रहे है। जिन्हे देखरेख संरक्षण आवश्यकता है ऐसे पात्र बच्चो को प्रवर्तकता कार्यकम मे सम्मलित किये जाने का प्रयास विभाग द्वारा किया जायेगा। उक्त कार्यवाही कलेक्टर कोरिया एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति श्री कुलदीप शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव जिला बाल संरक्षण समिति श्रीमती अभिलाषा बेहार के मार्गदर्शन मे संचालित हुआ।
राजनांदगांव: कलेक्टर ने धर्मनगरी डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी, सुचारू संचालन तथा निर्विघ्न समापन के लिए ली बैठक
छायादार पंडाल, पेयजल, मेडिकल किट, ओआरएस, ग्लूकोज, चिकित्सा व्यवस्था करने कहा
प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में लोगों को घरों के नजदीक मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा, सीएम आज करेंगे शुभारंभ..
मुख्यमंत्री आज 31 मार्च को करेंगे शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के विस्तारित स्वरूप का शुभारंभ.