छत्तीसगढ़ /
प्रीमियम राशि और किराये का भुगतान नहीं, 21 दुकानें सील
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजपुर, 29 अगस्त। नगरीय निकाय में नीलामी के दौरान लिए गए दुकानों के प्रीमियम राशि जमा नहीं होने और किराये की राशि का भुगतान बकाया होने के कारण नगरीय प्रशासन ने लगभग 21 दुकानों को सील किया।
नगरीय प्रशासन द्वारा वर्ष 2016 में बस स्टैंड में 15 दुकानों सहित वर्ष 2021 में महुआपारा में 15 एवं वर्ष 2025 में डेली सब्जी मार्केट में 12 दुकानों को खुली बोली के माध्यम से नीलामी की गई थी। दुकान नीलामी के दौरान खुली बोली में बस स्टैंड स्थित दुकानों के लिए राजपुर के दुकानदारों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया था। नीलामी के दौरान बस स्टैंड की कई दुकानें 12 से 15 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी, जिसके बाद आवंटित दुकानदारों को दुकानों की प्रीमियम की राशि किश्तों के रूप में जमा अनुबंध की प्रक्रिया पूरा करना था। परंतु इस मामले में दुकानदारों ने न तो समय पर प्रीमियम की राशि जमा की और न ही दुकानों के किराये की राशि जमा की।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल ने बताया कि बस स्टैंड डेली सब्जी मार्केट सहित महुआपारा में नगर पंचायत द्वारा निर्मित 42 दुकानों का नीलामी की गई थी। नीलामी के वक्त दुकानदारों ने कुछ पैसा जमा किया गया था इसके बाद दुकानदारों ने ना तो प्रीमियम की राशि जमा की और ना ही दुकान के किराए की राशि जमा की जिसके कारण दुकानदारों को पूर्व में नगर पंचायत द्वारा दो माह के दौरान तीन बार नोटिस दिया जा चुका था। नोटिस देने के बाद भी इन्होंने ना तो प्रिमियम की राशि पटाई और न ही अनुबंध कराया और किराए की राशि भी लंबित है इस कारण से दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि दुकानदारों को यदि कोई समस्या थी तो दुकानदार नगर पंचायत में आकर लिखित सूचना करते। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा अंतिम सूचना 22 अगस्त दिन शुक्रवार को दी गई थी, जिसमें 48 घंटे में दुकानदारों को जवाब देने हेतु कहा गया था तथा 48 घंटे के समय पश्चात मुनादी भी कराई गई थी। परंतु दुकानदारों ने कोई जवाब या दावा आपत्ति नहीं किया, जिससे दुकानों को सील बंद की कार्रवाई करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि दुकानदारों से प्रीमियम की कुल राशि बस स्टैंड में बकाया 3094500/- रुपये, महुआपारा में 715500/- रुपये की राशि बकाया है। उन्होंने बताया कि महुआपारा में 3 दुकानदारों ने अपनी दुकानें सलेंडर कर दिया है उनकी अमानत राशि जप्त की गई है और उन दुकानों का दुबारा टेंडर किया जाएगा।
गौरतलब है कि बस स्टैंड में 15 में से 6 दुकानें महुआपारा में 15 में 5 दुकानें एवँ डेली सब्जी मार्केट में 12 दुकानों में से 10 दुकानों को सील किया गया है। सब्जी मार्केट में 10 दुकानदारों ने अब तक अपना प्रीमियम कि राशि जमा नही करने के कारण नगरीय प्रशासन विभाग उन 10 दुकानों को दुबारा टेंडर करेगी।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सालिक राम गुप्ता,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल,दयाशंकर गुप्ता,जय सिंह सहित पुलिस विभाग के टीम उपस्थित थे।
रंजीत पेंशनर्स एसो. के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त
अम्बिकापुर, 29 अगस्त। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रावधानों के तहत पी.आर. यादव प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 29 अगस्त को अधिसूचना जारी कर रंजीत सारथी सेवानिवृत्त प्रधानपाठक एवं वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षा विभाग को पेंशनर्स एसोसिएशन का सरगुजा संभागीय अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
श्री सारथी जी को सरगुजा संभाग में संगठन के विस्तार एवं पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु पत्रचार के लिए अधिकृत किया गया है। संभागीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर पेंशनर्स साथीयों एवं कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है तथा आनंद यादव प्रदेश महामंत्री, सरगुजा संभाग अध्यक्ष दिनेश कश्यप एवं अध्यक्ष संजय यादव,जिला सचिव संतोष दुबे, कोषाध्यक्ष सुधीर राणा,ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश मिश्रा छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ सरगुजा एवं पदाधिकारियों ने श्री सारथी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
खाद की कमी और कालाबाजारी, कांग्रेस का धरना प्रदर्शन और चक्काजाम
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 29 अगस्त। खरीफ सीजन में खाद की कमी और कालाबाजारी,एग्री स्टेक पंजीयन में शिथिलता, फसल बीमा में मनमानी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में ग्राम डिगमा में धरना प्रदर्शन कर बनारस रोड पर सांकेतिक चक्काजाम किया। किसानों की सहमति के बगैर फसल बीमा के प्रीमियम की कटौती, सिंचित क्षेत्र जिन्हें असिंचित घोषित किया गया है को पुन: सिंचित घोषित करने सहित 7 मांगे इस प्रदर्शन के दौरान रखी गई और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
प्रदर्शन के दौरान किसानों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि सरकार समितियों के माध्यम से तत्काल शासकीय दर पर किसानों को खाद उपलब्ध कराए, साथ ही खाद के कालाबाजारियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि खाद को लेकर सरकार के रवैया के कारण अच्छी बारिश के बावजूद किसानों का उत्पादन प्रभावित होने की संभावना बन रही है।
पीसीसी उपाध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की सरकारों का लक्ष्य बड़े पूंजीपतियों के कल्याण है। किसान, जवान, महिला, पिछड़े, आदिवासी, दलित सहित देश के आम नागरिको का हित भाजपा सरकारों के कार्यसूची में नहीं आता। प्रदेश की विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार भी इसी नीति का अनुसरण कर रही है।
निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने विष्णुदेव साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सरकार जानबूझकर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा रही है। सरकार का एकमात्र लक्ष्य धान उत्पादन को प्रभावित करना है। सरकार को लगता है कि खाद की कमी से किसान का धान उत्पादन कम होगा जिससे सरकार पर धान खरीदी का बोझ नहीं आएगा। धान खरीदने से बचने के लिए सरकार जानबूझकर किसानों को खाद नहीं उपलब्ध करा पा रही है।
डी ए पी खाद की अनुपलब्धता को लेकर पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के बावजूद सरकार अम्बानी के लिए रूस से सस्ती कीमतों पर कच्चा तेल आयात कर रही है जिसका आम हिंदुस्तानियों को कोई फायदा नहीं है वहीं किसानों को डी ए पी खाद उपलब्ध कराने में युद्ध आड़े आ जा रहा है।
सभा के दौरान पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने एग्री स्टेक पंजीयन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी सहित किसानों से संबंधित सभी लाभ की योजनाओं को इससे जोड़ इसे अनिवार्य बना दिया गया है लेकिन किसानों के बीच में इसके प्रचार प्रसार में प्रशासन असंवेदनशील बना हुआ है। जिन किसानों को इसकी जानकारी है वे भी इसके पोर्टल की असफलता के कारण अपना पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं। पंजीकरण के प्रति प्रशासन की यह असफलता धान खरीदी के सीजन में किसानों पर भारी पडऩे वाली है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री के निर्देश बनी आंदोलन की रणनीति
पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के द्वारा खरीफ़ सीजन की शुरुआत के साथ ही खाद की कमी को लेकर एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर सरकार को संदेश दिया था। इस प्रेसवार्ता के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे पर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया था। अम्बिकापुर प्रवास के दौरान विगत सप्ताह कई किसान संगठनों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर खाद की कमी के साथ ही एग्री स्टेक पंजीयन की तकलीफों को बतलाया। पूर्व उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर 26 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रशासन को 3 दिन में स्थिति ठीक करने के लिये ज्ञापन दिया था, जिसपर असफल रहने पर आज यह आंदोलन हुई। 28 अगस्त को प्रशासन के आमंत्रण पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों के एक टीम से वार्तालाप किया। इस बैठक में यह जानकारी सामने आई कि कांग्रेस के ज्ञापन के उपरांत प्रशासन ने 2000 मीट्रिक टन खाद का डिमांड प्रदेश सरकार को भेजा है। यह जानकारी भी दी गई कि संभवत: 30 अगस्त को रैक आ जायेगा, लेकिन भेजी जाने वाली मात्रा की जानकारी प्रशासन के द्वारा नहीं दी गई। अन्य बिंदुओं पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण किसानों के समर्थन में आज के आंदोलन को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को सिर्फ एक बात पर सहमति दी थी कि चक्काजाम प्रतीकात्मक रहेगा क्योंकि कांग्रेस अपने आंदोलन को जनहित के लिए करती है न कि आमजन को परेशान करने के लिए।
सात सूत्रीय मांग का ज्ञापन देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने अनुविभागीय अधिकारी अम्बिकापुर से यह उम्मीद जताई है कि प्रशासन त्वरित रूप से मांगों पर कार्यवाही करेगा। ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस फिर सडक़ों पर उतरेगी।
धरना, प्रदर्शन और सांकेतिक चक्काजाम के कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश गुप्ता ने किया और आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने किया। इस दौरान विनय शर्मा, इंद्रजीत सिंह धंजल, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, मुनेश्वर राजवाड़े, नारद गुप्ता, अनिल सिंह, शैलेंद्र सोनी,अनूप मेहता, जमील खान, लोकेश कुमार, विकल झा, प्रीति सिंह, आशीष शील, विक्रम सोनपाकर, संजय सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, पापिन्दर सिंह, मेराज रंगरेज, जीवन यादव, चंद्रप्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, सतीश बारी, विनय गुप्ता, विकास केशरी, प्रभात रंजन सिन्हा, प्रमोद चौधरी, उत्तम राजवाड़े, अविनाश कुमार, रामू घोष, दिलीप धर, विकास शर्मा,अमितेज सिंह, अमित सिंह, रोशन कन्नौजिया, विवेक पैकरा, जयंत राजवाड़े, मो आतिफ, पारस राजवाड़े, सरिता महंत, बालेश्वर तिर्की, सुरेंद्र गुप्ता, संजर नवाज, नेहा तिवारी, मोहरमोनीय, प्रिय सिंह, सरिता पैकरा, रंजना देवी, आशा सोनी, अनिता सिन्हा, संगीता मिंज, शकुंतला राजवाड़े, साधना राजवाड़े, लीला राजवाड़े, सोनिया राजवाड़े, रजमेन, देवंती राजवाड़े, रीता राजवाड़े, मंजू राजवाड़े, चंद्रकांती, सुनील सोनी, उमाशंकर सिंह, केदार सिन्हा, विकास कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सेमरिया आदि उपस्थित थे।
इंद्रावती नदी उफान पर, यातायात ठप, चेतावनी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 28 अगस्त। जिले में भारी बारिश के चलते इंद्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। तिमेड स्थित इंद्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए बुधवार शाम 5 बजे तक की स्थिति में 11.570 मीटर तक पहुंच गया। जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के चलते नेशनल हाइवे 163 पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
तारलागुड़ा के पास इंद्रावती नदी का पानी हाइवे पर चढ़ गया है, जिससे रामपुरम के निकट आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है।
हालांकि, बुधवार की सुबह बीजापुर जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई, लेकिन शाम करीब 6 बजे से गरज-चमक के साथ तेज बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी। खबर लिखे जाने तक बारिश जारी थी, जिससे हालात और गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है। इधर प्रशासन व आपदा प्रबंधन दल सतर्क हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी के आसपास न जाएं और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
गणेश उत्सव की धूम, भक्तिमय वातावरण में डूबा शहर
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 अगस्त। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गणेश उत्सव की भव्य धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह भगवान श्रीगणेश की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। रंग-बिरंगी रोशनियों और सजावट से सजे पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जहां भक्त बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक भक्ति और उल्लास का वातावरण व्याप्त है। जगह-जगह गूंजते भजन, कीर्तन और मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिकता से सराबोर हो उठा है। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा भक्ति गीत, नृत्य, जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन ने भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गणेश उत्सव के माध्यम से लोगों में आपसी एकता, भाईचारे और धार्मिक आस्था का संदेश प्रसारित हो रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में श्रद्धालु पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग ले रहे हैं।
गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़संवाददाता
सारंगढ़- बिलाईगढ़, 28 अगस्त। सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एक कंटेनर और एक महिंद्रा वाहन से गांजा की खेप जब्त की है। इस मामले में कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर मालखरौदा अड़भार की ओर जा रहे थे। पुलिस को संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा मिला। आरोपियों द्वारा कंटेनर में गांजा की सफलाई कर उसे आगे ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया और वाहन जब्त कर लिया। गांजा तस्करी के इस नेटवर्क को उजागर करने के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है और नशे के खिलाफ अभियान को नई सफलता मिली है।
खराब सड़कों से ग्रामीण परेशान 6 किमी घूमकर गांव पहुंचते हैं
ग्रामीण कई बार कर चुके सड़क की मांग
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 अगस्त। पलारी ब्लॉक मुख्यालय सीमा 9 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बांसबिनोरी से सोनारदेवरी जाने वाला महज एक किलोमीटर का रास्ता ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है
करीब 15 साल पहले शुरू हुआ इस सड़क निर्माण का काम अधूरा पड़ा हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को आज भी दलदल और गढ्ढोंं से भरे रास्ते से गुजरना पड़ता हैं। गांव पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ता भी है लेकिन वह काफी लंबा हैं। इस रास्ते में ग्रामीणों को रोहासी, कानाकोट, नवाडीह होते हुए बांसबिनोरी जाना पड़ता है। जिससे उन्हें लगभग 6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती हैं। जिससे न केवल समय अधिक लगता है बल्कि यातायात खर्च भी बढ़ जाता हैं। ग्रामीणों का सवाल है कि जब एक नजदीक का रास्ता मौजूद है और उसका ठेका में हो चुका है तो उसे तो इसे 15 साल से अधूरा क्यों छोड़ दिया गया हैं।
इस जर्जर मार्ग पर सबसे ज्यादा असर पढऩे वाले बच्चों पर पढ़ रहा हैं। गांव के 11वीं 12वीं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्राओं को रोज इस रास्ते से गुजरना पड़ता हैं। बरसात के दिनों में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी को इस सफर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
ग्रामीण शिव सिंह भोला ठाकुर ने बताया कि 30 साल पहले इस सड़क पर एक बार डब्लूबीएम का काम हुआ था। लेकिन इसके बाद से इसे ठीक से मेंटेनेंस नहीं किया गया। करीब 15 साल पहले इस 2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण का ठेका दिया गया था। ठेकेदार ने सोनारदेवरी से निर्माण कार्य शुरू किया लेकिन महज 1 किलोमीटर का काम करते के बाद भी काम अधूरा छोड़ कर चला गया।
इस मामले में ग्रामीण कालपू राम फेकर, सुखदेव साहू, चैतराम ध्रुव, दशरथ सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह, राम सिंह यादव, नोहे र से मुन्ना यादव, संत लाल बाले, पवन भारद्वाज, सेवक राम, हेमंत देवांगन, और सरपंच चंदा देवी संतलाल ने संयुक्त रूप से प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाया जाए। उनका कहना है कि इस अधूरी सड़क के कारण न केवल शिक्षा बल्कि रोजगार और आपातकालीन स्थितियों में भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को गांव तक पहुंचाना हो तो 6 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना होता हैं।
मितानिनों ने उठाए भाजपा के वादों पर सवाल, विधायक मंडावी ने सीएम को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 27 अगस्त। मितानिन संघ की लंबित मांगों और भाजपा सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर असंतोष चरम पर है। बुधवार को मितानिन संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीजापुर विधायक एवं कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी को ज्ञापन सौंपते हुए समर्थन मांगा।
मितानिन संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि भाजपा ने 2023 के अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि मितानिन कार्यक्रम से जुड़े मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के अंतर्गत संविलियन किया जाएगा। लेकिन इसके उलट सरकार ने इस कार्य को एक नई दिल्ली स्थित एनजीओ को सौंप दिया है।
मितानिन संघ ने बताया कि 13 दिसंबर 2024 से शुरू हुई उनकी हड़ताल पर सरकार ने विचार का आश्वासन दिया था, लेकिन 13 माह बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। इसके अलावा वेतन और क्षतिपूर्ति का भुगतान 3-4 माह के अंतराल में होने से उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मितानिनों की तीन प्रमुख मांगो में
1 मितानिनों और संबंधित पदों का एनएचएम में संविलियन, 2 वेतन और क्षतिपूर्ति में 50 फीसदी की वृद्धि और 3 एनजीओ के माध्यम से संचालन की ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग शामिल है। इन मांगों को लेकर मितानिन संघ ने 7 अगस्त 2025 से ग्राम तूता, नवा रायपुर में अनिश्चितकालीन कामबंद-कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी है।
इस बीच विधायक विक्रम मंडावी ने मितानिन संघ के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि मितानिन कर्मचारी विषम परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। उनकी हड़ताल से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। विधायक ने सीएम से अपील की कि मितानिनों की जायज मांगों को शीघ्र स्वीकारते हुए उन्हें एनएचएम के अंतर्गत संविलियन किया जाए, जिससे वे पुन: स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे सकें।
दंतेवाड़ा में बाईपास पुल बाढ़ में ध्वस्त
छत्तीसगढ़ संवाददाता
दंतेवाड़ा 27 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले में विगत मंगलवार को तूफानी बारिश की वजह से सार्वजनिक संपत्तियों को अभूतपूर्व क्षति पहुंची। जिससे वाहनों के आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार को तूफानी बारिश आसमान से आपदा के रूप में बरसी। इस दौरान जिले के अधिकांश पुल और पुलिया जल मग्न हो गए। इस दौरान सर्वाधिक बड़ी क्षति चितालंका बाईपास सडक़ स्थित उच्च स्तरीय पुल को पहुंची।
मूसलाधार बारिश की वजह से दोपहर बाद पुल जलमग्न हो गया। नदी के जल का प्रवाह इतना तीव्र था जिससे समूचा पुल धराशायी हो गया। पल के अवशेष भी नजर नहीं आ रहे हैं।
रेलिंग पहुंची कई मीटर दूर इस उच्च स्तरीय पुल की रेलिंग जल के तीव्र प्रवाह में टूटकर कई मीटर दूर जा गिरी। पुल की दोनों हिस्सों की रेलिंग टूट कर नदी में समा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल धराशायी होने का धमाका उनके घरों तक सुनाई दिया।
ताड़बाकड़ी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई घर हुए जलमग्न
पुलिस ने शुरू किया राहत-बचाव कार्य, ग्रामीणों को फुंडरी में किया शिफ्ट
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 27 अगस्त। जिले के भैरमगढ़ से लगभग 7 किलोमीटर दूर इंद्रावती नदी किनारे बसे गांव ताड़बाकड़ी में बीते मंगलवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे गांव के कई घर जलमग्न हो गए। इसी बीच दर्जन भर के कच्चा मकान पानी के दबाव से धराशायी हो गये, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। हालांकि पुलिस ने समय पर पहुंचकर परिवार वालो को फुंडरी में सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भैरमगढ़ थाना प्रभारी एवं प्रशासन की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए जलभराव से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। राहत व बचाव कार्य खबर लिखे जाने तक जारी थे।
पुलिस की तत्परता एवं त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस व प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि समय पर सहायता पहुँचने से वे खुद को सुरक्षित महसूस कर पा रहे हैं। इधर प्रशासन ने स्थिति पर लगातार नजर रखने की बात कही है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और आवश्यक जानकारी के लिए नजदीकी अधिकारी से संपर्क करें। भैरमगढ़ थाना प्रभारी अकेश नाग ने बताया कि ताड़बाकड़ी में भारी बारिश की वजह से करीब 8 से 10 मकान ढहे गए है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम रेस्क्यू अभियान चलाकर समय से पहले ग्रामीणों को फुंडरी में सुरक्षित स्थान में ले आई थी। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीणों के मकान ढहने से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ हैं।
81 लाख के 20 ईनामी समेत 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर
पुनर्वास नीति और विकास योजनाओं का असर, माओवादियों में संगठन से मोहभंग बढ़ा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बीजापुर, 27 अगस्त। एक बार बीजापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के विभिन्न थानों में सक्रिय कुल 30 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुडऩे का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 20 नक्सलियों पर कुल 81 लाख रुपये का इनाम घोषित था। समर्पण करने वालो में डीवीसीएम, एसीएम, पीएलजीए, डीएकेएमएस सदस्य आदि शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अफसरों की उपस्थिति में समर्पण
यह आत्मसमर्पण दंतेवाड़ा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ बीएस नेगी व पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर किया।
पुनर्वास नीति का असर और विकास की गति बनी निर्णायक कारक
बताया गया है कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के पीछे कई महत्वपूर्ण कारण हैं, जैसे सुरक्षा बलों की सक्रियता और नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना, सडक़ों का विस्तार, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की पहुंच, शासन की नियत नेल्लानार योजना के तहत रोजगार, शिक्षा और मुलभुतसुविधाओ का विस्तार तथा संगठन में आंतरिक कलह, विचारधारा से मोहभंग और शोषण शामिल है।
2025 में अब तक के आंकड़े
307 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर किया हैं।
331 नक्सली गिरफ्तार हुए
132 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए
प्रोत्साहन राशि के रूप में 50,000 के चेक प्रदान
सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया है।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की कि वे शांति और विकास की राह चुनें और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर सम्मानजनक जीवन जिएं। उन्होंने कहा समाज और परिवार उन्हें वापस चाहता है। सरकार की योजनाएं अब नक्सलियों को आकर्षित कर रही हैं। यह सही समय है लौट आने का।
अगले महीने से शहरों का स्वच्छता सर्वे
खट्टर के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल हुएसाव
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त।उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास अरुण साव आज केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस वर्चुअल बैठक में खट्टर ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के कार्यों की राज्यवार समीक्षा की। और शहरी स्वच्छता के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में लक्षित स्वच्छता इकाईयों के चिन्हांकन एवं निराकरण को वर्षभर की गतिविधि के रूप में लागू करने तथा इस साल (2025) के स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में स्वच्छ शहर जोड़ी के संचालनात्मक दिशा-निर्देशों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में स्वच्छता के प्रति छत्तीसगढ़ की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज व्यवस्था और स्वच्छता सेवाओं के डिजिटलीकरण जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने राज्य के प्रमुख शहरी निकायों द्वारा किए जा रहे नवाचारों और जनसहभागिता आधारित कार्यक्रमों की भी जानकारी साझा की। श्री साव ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में नगरीय जीवन को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने लगातार काम किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी स्वच्छ शहर प्रतियोगिता की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
टैक्स वसूलने निगम हर रोज 100 डिमांड बिल वितरित करेगा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त।निगम के अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा ने वर्ष 25-26 में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। इस दौरान अपर आयुक्त राजस्व ने साप्ताहिक लक्ष्य को प्राप्त करने, संपत्तिकर में नियमानुसार छूट की सूचना करदाताओं को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिस क्षेत्र में सर्वे किया जा रहा है, उस सर्वेक्षित क्षेत्र में डिमांड बिल वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
अपर आयुक्त ने बड़े बकायादारों के विरूद्ध वसूली एवं कुर्की की कार्यवाही शीध्र आरंभ करने कहा । साथ ही प्रतिदिन अपने जोन क्षेत्र के अन्तर्गत लगभग 100 डिमांड बिल वितरित किए जाए। 31 अक्टूबर 25 तक समस्त वार्डों में डिमांड बिल का 100 प्रतिशत वितरण का कार्य सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैँ, इस कार्य में स्वच्छता दीदी, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं एवं जोन के अन्य कर्मचारियों को भी डिमांड बिल वितरण में लगाये जाने के निर्देश दिए गए है। ताकि संपत्तिकर प्राप्त नहीं होने की दशा में नोटिस एवं अन्य कार्यवाही की जा सके।
इसी तरह से सभी जोन कार्यालय में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकें कर संबंधित सोसाइटीज को उनके संपत्तिकर जमा करने से संबंधित जानकारी दी जाए। राजस्व विभाग की जोन की टीम को आई.टी. टीम के साथ समन्वय स्थापित कर राजस्व डिमांड बिल वितरण सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।
डाकघर तीन दिनों से हो रहे ऑन ऑफ
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त। राजधानी समेत देश भर के लाखों डाकघरों में तीन दिनों से बैंकिंग सेवाएं ठप पड़ गई हैं। साफ्टवेयर में आई गड़बड़ी की वजह से डाकघरों में खातेदारों की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है। घंटों इंतजार के बाद लोग बिना लेन-देन के घर लौटने मजबूर हैं। डाक विभाग ने हाल ही में अपने कामकाज में तेजी लाने के दावे के साथ नए साफ्टवेयर आईटी 2.0 शुरू किया था। लेकिन डाकघर बचत बैंक (पोस्ट बैंकिंग) पुराने पिनाकल साफ्टवेयर से ही आपरेट किया जा रहा है। इसी साफ्टवेयर में शनिवार से वायरस आ जाने से तकनीकी गड़बड़ी शुरू हुई। जो आज मंगलवार तक दुरूस्त नहीं हो सकी। यह समस्या रायपुर समेत पूरे देश में बताई गई है।
पहले दो दिन तो रूक रूक कर काम हुआ लेकिन मंगलवार को सुबह डाकघर खुलते ही 9.30 बजे से साफ्टवेयर एरर, लिंक फेल की समस्या से ग्राहक और कर्मचारी जूझते रहे। इस वजह से डाकघरों के बचत बैंक काउंटरों पर लोगों की लंबी लंबी कतार देखने को मिली। घंटों इंतजार के बाद भी साफ्टवेयर में सुधार नहीं होने से लोग घर लौटने मजबूर हुए। डाकघरों में न तो पैसे जमा हुए, न विदड्रॉल । चैक पेमेंट भी नहीं हो सके। यहां बताया गया है कि मैसूर स्थित सेंट्रल सर्वर में ही यह समस्या आई है। जहां सुधार कार्य जारी है। लिंक पूरी तरह से फेल नहीं है केवल रूक रूक कर काम हो रहा है।
सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा बैठक
छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों की समीक्षा बैठक ली।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन, लोक निर्माण विभाग की सडक़ों हेतु भू-अर्जन प्रकरणों, राजस्व विभाग के ई-कोर्ट न्यायालयों में प्रकरणों का त्वरित निराकरण, एग्रीस्टेक के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन एवं किसान आईडी निर्माण तथा खरीफ फसलों का डिजिटल फसल सर्वेक्षण 15 अगस्त से 30 सितम्बर तक पूर्ण करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के आयोजन के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिले में रजत महोत्सव को गरिमामय और जनसहभागिता के साथ आयोजित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करते हुए प्रत्येक विभाग द्वारा एक-एक सप्ताह स्थानीय त्यौहार एवं विशेष अवसरों पर कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो रजत जयंती समारोह का ही एक महत्वपूर्ण भाग होगा।
राजस्व विभाग के अंतर्गत संचालित ई-कोर्ट प्रणाली पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा कि लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण किया जाए। इससे न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति भी आएगी। साथ ही उन्होंने संभागीय आयुक्त न्यायालयों में न्यायालयीन प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने को कहा। इस दौरान कृषि विभाग की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ एग्रीस्टेक प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए और उनकी किसान आईडी बनाई जाए, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सके। कोई भी किसान इससे वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखे।
मुख्यमंत्री ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण अभियान पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि यह सर्वेक्षण 15 अगस्त से आरंभ कर 30 सितम्बर तक पूर्ण किया जाए। सर्वेक्षण का कार्य सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध होना चाहिए, जिससे भविष्य में किसानों को फसल बीमा, मुआवजा और अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों से कहा कि विकास कार्य और जनसेवा से जुड़े कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएं। जिला कार्यालय दुर्ग स्थित एनआईसी कक्ष में संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पौधरोपण के लिए महिला स्व-सहायता समूह की लॉटरी निकाली
छत्तीसगढ़ संवाददाता
भिलाई नगर, 20 अगस्त। केन्द्र सरकार की अमृत मित्र 2.0 अंतर्गत वूमन फार ट्री योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से उद्यानों एवं रिक्त स्थलों में वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है।
नगर निगम भिलाई में कुल 40 उद्यानों के लिए रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 36 उद्यानों के लिए महिला स्व-सहायता समूहों से आफर प्राप्त हुआ था, जिनका कार्यादेश जारी कर वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शेष 4 उद्यानों के लिए पुन: रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किया गया। जिसमें 30 महिला स्व-सहायता समूहो ने अपने आफर प्रस्तुत किए है, जिनका लाटरी निकाला गया। लाटरी में जोन क्रं. 01 वार्ड क्रं. 04 नेहरू नगर वेस्ट सीएसईबी उद्यान सांई महिला स्व-सहायता समूह, वार्ड क्रं. 04 प्रियदर्शिनी काम्पलेक्स वेस्ट कृष्णा उद्यान दीप महिला स्व-सहायता समूह, जोन क्रं. 05 वार्ड क्रं. 61 सेक्टर 06 रोड नबंर 21 एवं 23 रूई मार्केट के पास उद्यान सशक्त महिला स्व-सहायता समूह एवं वार्ड क्रं. 70 न्यू एमआईजी-1 335/336 सुभाष उद्यान तुलसी महिला स्व-सहायता समूह को प्राप्त हुआ है। इनको जल्द ही कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। जिससे शहर की हरियाली एवं प्रदुषण मुक्त वातावरण बनाए रखने में मदद मिलेगी।
अशोक श्रीवास्तव का निधन
राजनांदगांव, 20 अगस्त। ममता नगर निवासी जेल विभाग से सेवानिवृत्त अशोक श्रीवास्तव का निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा कल 21 अगस्त को सुबह 9 बजे निज निवासी ममता नगर गली नं. 5 से मुक्तिधाम लखोली के लिए रवाना होगी। स्व. श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव और सुशील श्रीवास्तव के पिता थे।